scriptGST Collection: जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए | GST collection increased by three percent to Rs 1,61,497 crore in June | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

GST Collection: जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जून में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया।

जयपुरJul 01, 2023 / 04:20 pm

Narendra Singh Solanki

GST collection: जीएसटी संग्रह तीन फीसद बढ़कर 1,61,497 करोड़ रुपए पहुंचा जून में

GST collection: जीएसटी संग्रह तीन फीसद बढ़कर 1,61,497 करोड़ रुपए पहुंचा जून में

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जून में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया। छह साल पहले एक जुलाई 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह चौथी बार 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 2.80 प्रतिशत बढ़कर 1,61,497 करोड़ रुपए हो गया, जबकि मई में यह 1,57,090 करोड़ रुपए था। जून में एकत्रित जीएसटी में से सीजीएसटी 31,013 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 38,292 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 80,292 करोड़ रुपए और उपकर 11,900 करोड़ रुपए था। सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 36,224 करोड़ रुपए और एसजीएसटी को 30,269 करोड़ रुपए का निपटान किया है।

यह भी पढ़ें : HDFC Bank Merger: एक जुलाई से एक हो गए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक

घरेलू लेनदेन राजस्व 18 प्रतिशत अधिक

नियमित निपटान के बाद जून में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 67,237 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 68,561 करोड़ रुपए था। जून का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है। जून के दौरान, घरेलू लेनदेन से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 18 प्रतिशत अधिक है। यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

https://youtu.be/7k-wvsuHHrw

Home / Business / Economy / GST Collection: जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो