scriptसनी देआेल से मात्र 8 साल बड़ी हैं हेमा मालिनी आैर इतनी हैं गरीब | Hema Maliniand sunny deol Net Worth, Life Career | Patrika News
कारोबार

सनी देआेल से मात्र 8 साल बड़ी हैं हेमा मालिनी आैर इतनी हैं गरीब

हेमा मालिनी की नेटवर्थ 60 करोड़ आैर सनी देआेल की नेटवर्थ 360 करोड़ रुपए है।

Oct 16, 2018 / 02:44 pm

Saurabh Sharma

Hema malini

सनी देआेल से मात्र 8 साल बड़ी हैं हेमा मालिनी आैर इतनी हैं गरीब

नर्इ दिल्ली। देआेल परिवार में धर्मेंद्र की पहली पत्नी को छोड़ दिया जाए तो हर कोर्इ सुपरस्टार है। यहां तक हेमा की छोटी बेटी अहाना देआेल ने भले ही कोर्इ फिल्म ना की हो, लेकिन स्टारडम आैर लाइम लाइट में कभी कोर्इ कमी नहीं रही। आज हेमा मालिनी का जन्मदिन है। उनके स्टारडम में आज भी कोर्इ कमी नहीं है। फिल्मों से लेकर राजनीति आैर विज्ञापनों तक में वो हर जगह दिखार्इ दे रही है। इसके बाद भी वो अपने बेटे सनी देआेल से कर्इ गुना गरीब हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि हेमा मालिनी सनी देआेल से मात्र 8 साल ही बड़ी हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर हेमा सनी देआेल से कितनी गरीब हैं.…

सनी से मात्र 8 साल बड़ी हैं हेमा
आज बाॅलीवुड की ड्रीम गर्ल की हेमा मालिनी 70 वर्ष की हो गर्इ हैं। उन्होंने बाॅलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र से शादी की। धर्मेंद्र की यह दूसरी शादी थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी से बड़े बेटे सनी देआेल काफी बड़े हो चुके थे आैर फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे तब धर्मेंद्र आैर हेमा की शादी हुर्इ। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि हेमा आैर सनी देआेल के बीच उम्र का अंतर मात्र 8 साल है। 19 अक्टूबर को सनी देआेल का बर्थडे होगा।

सनी से इतनी गरीब हैं हेमा
सनी देआेल आैर परिवार आैर हेमा अलग-अलग घरों में रहते हैं। इसलिए दोनों की संपत्ति भी अलग-अलग है। अगर दोनों की संपत्ति के बारे में बात की जाए तो सनी देआेल की दौलत हेमा से कहीं ज्यादा है। पहले बात हेमा की संपत्ति की करें तो सिर्फ 60 करोड़ रुपए है। जबकि वो आज भी फिल्मों में आैर विज्ञापनों में दिखार्इ देती हैं। वहीं सनी देआेल की संपत्ति की बात करें तो उनकी 367 करोड़ रुपए है। हेमा मालिनी की संपत्ति से करीब 6 गुना ज्यादा। आज भी वो अपनी संपत्ति को बढ़ाने में लगे हुए हैं। कुछ दिनों के बाद वो अपने बेटे को लांच करने जा रहे हैं।

Home / Business / सनी देआेल से मात्र 8 साल बड़ी हैं हेमा मालिनी आैर इतनी हैं गरीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो