scriptभारत के विदेशी पूंजी भंडार में हुआ इजाफा, 5 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी | India's foreign capital reserves increase by 5 billion dollars | Patrika News

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में हुआ इजाफा, 5 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 10:41:11 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 5.23 अरब डॉलर का इजाफा
कुल विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 411.90 अरब डॉलर हुअा
देश का स्वर्ण भंडार 23.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा

foreign

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में हुआ इजाफा, 5 अरब डॉलर की हुर्इ बढ़ोतरी

नर्इ दिल्ली। देश के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 5.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कुल विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 411.90 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश का कुल विदेशी पूंजी भंडार 406.66 अरब डॉलर था।

पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी एफसीए, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार(एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि है।

पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वाली विदेशी मुद्रा (एफसीए) का भंडार साप्ताहिक आधार पर 5.24 अरब डॉलर बढ़कर 384.05 अरब डॉलर हो गया।

एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 फीसदी योगदान अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राओं का होता है।

आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 23.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

हालांकि एसडीआर का मूल्य 36 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 74 लाख डॉलर घटकर 2.98 अरब डॉलर हो गई।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो