scriptजानिए कितने सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम | know the latest price of Gold and Silver | Patrika News

जानिए कितने सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2017 01:51:40 pm

Submitted by:

manish ranjan

जानिए कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी।

gold
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा जहां सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये की गिरावट लेकर 30250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी 200 रुपये टूटकर 30100 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि सोना में जहां गिरावट दर्ज की गयी वहीं गिन्नी पिछले कारोबारी स्तर पर टिकी रही और यह 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम बोली गयी। पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी गिरावट का रूख बना रहा। इस दौरान चांदी 1100 रुपये टूटकर39200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा 1530 रुपये गिरकर 37710 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली भी एक एक हजार रुपये उतर गया। सिक्का लिवाली 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा। कारोबारियों का कहना है कि वैवाहिक सीजन में आमतौर पर मांग बढ़ती लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव की वजह से घरेलू स्तर पर सोना चांदी गिरावट में रहे हैं। इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में कम गिरावट होने की वजह से भी कीमती धातुओं में कुछ अधिक कमी आयी है।
क्या कहते हैं जानकार
बाजार के जानकारों का मानना है कि ग्लोबल स्तर पर कमजोर संकेत के चलते घरेलू बाजार में भी मांग में कमी दर्ज की गई है। जिस कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। साथ ही वैश्विक सत्र पर गिरावट की वजह से औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 30,500 और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। बीते दो दिनों के दौरान सोने की कीमतों में 270 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। गिन्नी के भाव, में तब्दीली नहीं रही और यह 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो