कारोबार

इतने रुपए महंगा हो गया LPG सिलेंडर, घरेलू और कमर्शियल दोनों के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

मोबाइल बिल, प्याज के बाद रसोई गैस कीमतों में इजाफा
किचन पर पड़ने वाली है दोहरी मार

नई दिल्लीDec 01, 2019 / 04:12 pm

manish ranjan

LPG Price Increased from 1st December

नई दिल्ली। 1 दिसंबर से देश की जनता को एक और झटका लगा है। पहले से ही प्याज की मार ने किचन का स्वाद बिगाड़ रखा है। अब किचन में खाना पकाने वाला रसोई गैस यानी (LPG Cylinder ) की कीमतॆं भी बढ़ गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट ( IOCL ) के मुताबिक दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के लिए 681.50 रुपए की जगह 695 रुपए चुकाने होंगे। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कुल 13.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि कमर्शियल इस्तेमाल वाली रसोई गैस में 7.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
ये भी पढ़ें: Vodafone-Idea के ग्राहकों को बड़ा झटका, 3 दिसंबर 42 फीसदी तक महंगा होगा मोबाइल बिल

इन शहरों में बढ़े सबसे ज्यादा दाम

आपको बता दें कि रसोई गैस की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती है। इस लिहाज से कोलकाता में सबसे रसोई गैस सबसे महंगा हो गया है। बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में सिलेंडर 725.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में सिलेंडर के भाव में 18 रुपये की वृद्धि हुई है। चेन्नई में अब 714 रुपये प्रति सिलेंडर का भाव हो गया है। मुंबई की बात करें तो यहां भी प्रति सिलेंडर 14 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में जो सिलेंडर 14 रुपये महंगा होकर 665 रुपये प्रति सिलेंडर के स्तर पर चला गया है।
ये भी पढ़ें: Seltos की सफलता के बाद Kia Carnival होगी भारत में लॉन्च, Innova Crysta को देगी टक्कर

कमर्शियल में भी बढ़े दाम

घरेलू के अलावा कमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस में भी 7.50 रुपए का इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यह बढ़कर 1211.50 रुपए का हो गया है। वहीं कोलकाता में इसमें 17.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद इसकी कीमतें बढ़कर 1275.50 रुपए हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत में 9 रुपए इजाफे के बाद यह 1160.50 रुपए हो गई है। चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 14 रुपए महंगा हुआ है और अब यहां नई कीमत 1333 रुपए हो गई है।

Home / Business / इतने रुपए महंगा हो गया LPG सिलेंडर, घरेलू और कमर्शियल दोनों के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.