scriptMSMEs will get a boost, availability of export credit will increase Exports will reach 1 trillion | एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, निर्यात ऋण का बढ़ेगा दायरा...1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात | Patrika News

एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, निर्यात ऋण का बढ़ेगा दायरा...1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2023 11:34:40 am

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम उद्योगों को मिलने वाले किफायती कर्ज का विस्तार हो और उन्हें आसानी से यह कर्ज मिले।

एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगी निर्यात ऋण की उपलब्धता...1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात
एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगी निर्यात ऋण की उपलब्धता...1 खरब डॉलर पहुंचेगा निर्यात

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम उद्योगों को मिलने वाले किफायती कर्ज का विस्तार हो और उन्हें आसानी से यह कर्ज मिले। गोयल ने बैंकों से 2030 तक 1 खरब डॉलर के व्यापारिक निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमएसएमई को उन्नत और किफायती ऋण मिलना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने एमएसएमई निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान दिए। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 21 बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.