scriptपीएम मोदी के जन्मदिन पर मिल सकता है, ये बेहद ही खास तोहफा | PM Modi may be announce new Welfare Scheme | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिल सकता है, ये बेहद ही खास तोहफा

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन हैं। खास बात ये है कि इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी मनाया जाता है जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है।

Aug 24, 2018 / 02:42 pm

manish ranjan

pm modi

पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिल सकता है ये बेहद ही खास तोहफा

नई दिल्ली। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन हैं । इस दिन की खास बात ये है कि इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी मनाया जाता है जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। ऐसे में कहा जा रहा है की वो देशवासियों को कुछ खास तोफा दे सकते हैं। लेकिन पीएम मोदी जिसको सबसे ज्यादा खास तोफा देने वाले है वो है देश के मजदूर। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मोदी सरकार एक बड़ी वेलफेयर स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, सितंबर महीने की 17 तारीख को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई वेलफेयर स्कीम का ऐलान कर सकते हैं।
पीएम मोदी करेगें ये बड़ा ऐलान
खबरों के मुताबिक, सितंबर महीने की 17 तारीख को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई वेलफेयर स्कीम का ऐलान कर सकते हैं। आम चुनाव से पहले लॉन्च होने वाली वेलफेयर स्कीम का फोकस मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा। क्योंकि ये साल पीएम मोदी की सरकार का आखिरी साल हैं ऐसे में सरकार आम जनता को अपनी तरफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली हैं। इसलिए सरकार महिलाओं और मजदूरों पर खास ध्यान दे रही हैं।
मजदूरों को मिलेगा बड़ा फायदा
मोदी सरकार मोदी सरकार मजदूरों के लिए लाभकारी नीतियां लाने में लगी हुई हैं। वेलफेयर स्कीम में सामाजिक सुरक्षा के साथ जीवन स्तर सुधारने पर जोर होगा। मजदूरों और उनके परिवार के शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए स्कीम आएंगी। इसके तहत मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए सालाना 3 हजार रुपये का खर्च मिलेगा। आईटीआई, वोकेशनल या प्रोफेशनल कोर्स के लिए 12 हजार रुपये तक की मदद मिलेगी।

मोदी सरकार ने बनाई ये नीतियां
मोदी सरकार इस स्कीम से मजदूरों की जिंदगी को सुधारने के कुछ प्रबंध किए हैं। मजदूर के परिवार के लिए भी 5 लाख तक सालाना इलाज का खर्च लेबर बोर्ड उठाएगा। मजदूर के असामयिक मृत्यु पर पत्नी और आश्रितों के लिए पेंशन की व्यवस्था होगी। गर्भवती महिला मजदूर को 26 हफ्ते तक न्यूनतम मजदूरी देने का प्रावधान होगा।

Hindi News/ Business / Economy / पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिल सकता है, ये बेहद ही खास तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो