scriptRBI के पूर्व गवर्नर ने दी चेतावनी, कहा सरकार की बात मानने पर अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान | Rajan said economy will be harmed if we work according to government | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

RBI के पूर्व गवर्नर ने दी चेतावनी, कहा सरकार की बात मानने पर अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेतावनी दी है। राजन ने सरकार को RBI के अतिरिक्त मुद्रा भंडार के ट्रांसफर को लेकर आगाह किया है।

Dec 18, 2018 / 04:03 pm

manish ranjan

Raghuram Rajan

RBI के पूर्व गवर्नर ने दी चेतावनी, कहा सरकार की बात मानने पर अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान

नई दिल्ली। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेतावनी दी है। राजन ने सरकार को rbi के अतिरिक्त मुद्रा भंडार के ट्रांसफर को लेकर आगाह किया है। राजन के अनुसार अगर सरकार को भंडार ट्रांसफर किया जाता है तो रिजर्व बैंक की रेटिंग नीचे आ सकती है। फिलहाल बैंक की रेटिंग ‘AAA’ है। इससे ना सिर्फ बैंक पर बल्कि देश पर भी पुरा असर पड़ेगा। अगर ऐसा हुआ तो रिजर्व बैंक के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा और इसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। सरकार को अतिरिक्त मुद्रा भंडार देना देश के लिए चिंता का कारण हो सकता है।


अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए चाहिए हाई क्रेडिट रेटिंग

इसके साथ ही राजन ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार और आरबीआई के बीच चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, ‘हमें कभी कभी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन की जरूरत होती है, जिसके लिए उच्च क्रेडिट रेटिंग बनाए रखना जरूरी है।’


RBI रिजर्व नहीं सिर्फ लाभ दे सकता है

राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक लाभ दे सकता है लेकिन आपात भंडार के रूप में रखी गई राशि नहीं दे सकता। नकदी, RBI रिजर्व के ट्रांसफर और अन्य मुद्दों को लेकर RBI और सरकार के बीच मतभेद हैं। इसी मतभेद के बीच उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से आरबीआई पर हमेशा दबाव रहता है। जब मैं गवर्नर था तब भी सरकार की ओर से काफी दबाव रहता था।’

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Economy / RBI के पूर्व गवर्नर ने दी चेतावनी, कहा सरकार की बात मानने पर अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो