नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2021 02:56:42 pm
Saurabh Sharma
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से लोगों में लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है। पिछले साल यही वो समय था जब देश में लॉकडाउन लगा दिया था। अब आरबरआई गवर्नर की ओर से बयान आ गया है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के एक बार फिर से मामले बढऩे लगे हैं। बीते 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। जिसकी वजह से नाइट कफ्र्यू और कुछ इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा हो रही है। जिसकी वजह से देश के लोगों में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है। आम जनता में यह बात तेजी फैल रही है कि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग सकता है। महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन लग चुका है तो मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में रविवार का लॉकडाउन लगा है। अब इस मामले में आरबीआई गवर्नर की ओर से बयान आया है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या है।