कारोबार

फाइनेंस सेकेट्री का बड़ा बयान, नहीं हुआ जीडीपी के आंकड़ों में हेर-फेर, अभी और बढ़ेगी जीडीपी

जीडीपी के आंकड़ों को लेकर आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का बड़ा बयान
जीएसटी की वजह से अभी और बढ़ेंगे जीडीपी के आंकड़े
गर्ग के अनुसार विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं में आई सबसे ज्यादा तेजी

Feb 20, 2019 / 08:44 am

Saurabh Sharma

फाइनेंस सेकेट्री का बड़ा बयान, नहीं हुआ जीडीपी के आंकड़ों में हेर-फेर, अभी और बढ़ेगी जीडीपी

नई दिल्ली। भारतीय आंकड़ों की विश्वसनीयता को बरबाद करने के आरोपों से इनकार करते हुए सरकार ने कहा कि नोटबंदी वाले साल के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के संशोधित आंकड़ों में कोई हेर-फेर नहीं किया गया है, वास्तव में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के कारण अभी इन आंकड़ों में और तेजी आएगी। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने आईएएनएस के हवाले से कहा कि इसमें बिल्कुल भी हेर-फेर नहीं किया है। यह असली आंकड़ा है। इसमें किसी भी तरह का हेर-फेर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें
-

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, 6 दिनों के बाद नहीं हुआ कोई इजाफा

सरकार ने 31 जनवरी को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जीडीपी के आंकड़ों को संशोधित किया और 7.1 फीसदी से 110 आधार अंक बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया। इसी साल नोटबंदी की गई थी, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में जीडीपी की दर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 7.2 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें
-

फेसबुक पर लगा संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा के खुलासे का आरोप, अब लगेगा अरबों डॉलर का जुर्माना

गर्ग ने कहा कि विकास दर में तेजी दो मुख्य क्षेत्रों में तेजी के कारण आई, जिसमें विनिर्माण और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं, जबकि उत्पादन और खनन क्षेत्र में उतनी तेजी नहीं रही। इससे साफ है नोटबंदी के कारण तेजी वाले क्षेत्रों को सीधा लाभ मिला।

यह भी पढ़ें
-

सरकार और देश का गणित बिगाड़ सकता है क्रूड ऑयल, आयात बिल हो सकता है दोगुना

गर्ग ने कहा, “संभव है कि बाकी क्षेत्रों में उतनी तेजी नहीं आई हो। क्योंकि विनिर्माण, खनन आदि क्षेत्रों के आंकड़ों का संशोधन नहीं किया गया।” नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि विकास दर के आंकड़ों में अभी और संशोधन हो सकता है और यह अभी और ऊपर जा सकता है, क्योंकि जीएसटी लागू हुआ था।

Home / Business / फाइनेंस सेकेट्री का बड़ा बयान, नहीं हुआ जीडीपी के आंकड़ों में हेर-फेर, अभी और बढ़ेगी जीडीपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.