कारोबार

फेल हुए मोदी सरकार के दावे, एक साल में इतने लोगों ने गंवाई नौकरियां

CMIE के डेटा के अनुसार, भारत की बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में बढ़कर 7.2 फीसदी तक पहुंच गई है।
ये सितंबर 2016 के बाद की उच्‍चतम दर है।
फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी रही थी।

नई दिल्लीMar 06, 2019 / 12:49 pm

Dimple Alawadhi

फेल हुए मोदी सरकार के दावे, एक साल में इतने लोगों ने गंवाई नौकरियां

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव निकट हैं। सभी पार्टियां जीतने के लिए कड़ा परिश्रम कर रही हैं और एक दूसरे पर निशाना साधने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। अब भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था निगरानी केंद्र (CMIE) ने कुछ ऐसे आंकड़े जारी किए हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें

10 रुपए सस्ते में LPG सिलेंडर भरवाने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम


फरवरी में 7.2 फीसदी बढ़ी बेरोजगारी दर

आपको बता दें कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था निगरानी केंद्र (CMIE) के डेटा के अनुसार, भारत की बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में बढ़कर 7.2 फीसदी तक पहुंच गई है, जो सितंबर 2016 के बाद की उच्‍चतम दर है। रॉयटर्स से बातचीत में मुंबई के एक थिंक-टैंक के प्रमुख महेश व्‍यास ने कहा कि फरवरी 2019 में देश के 4 करोड़ लोगों के पास रोजगार होने का अनुमान है, जबकि साल भर पहले यही आंकड़ा 4.06 करोड़ था। बात अगर पिछले साल की करें तो फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी रही थी।

यह भी पढ़ें

फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, ये हैं भारत के टॉप 10 बैंक


इसलिए बढ़ा बेरोजगार

जनवरी में जारी CMIE की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2016 में नोटबंदी और 2017 में माल एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद से 2018 में 1.1 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई है। कुछ सप्ताह पहले ये बात भी सामने आई थी कि भारत की बेरोजगारी दर 2017-18 में कम से कम 45 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि CMIE के आंकड़े सरकार द्वारा जारी बेरोजगारी के आंकड़ों से ज्‍यादा भरोसेमंद माने जाते हैं। व्‍यास ने कहा है कि रोजगार चाहने वालों की संख्‍या में गिरावट के बावजूद बेरोजगारी दर बढ़ी है।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / फेल हुए मोदी सरकार के दावे, एक साल में इतने लोगों ने गंवाई नौकरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.