script10 रुपए सस्ते में LPG सिलेंडर भरवाने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम | get 10 rupees discount on LPG cylinder by doing this | Patrika News

10 रुपए सस्ते में LPG सिलेंडर भरवाने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2019 11:53:42 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

इंडेन अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है।

अगर आप Indane की वेबसाइट से गैस रिफिल का भुगतान करते हैं, तो आपको 10 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
 

gas cylinder

10 रुपए सस्ता LPG सिलेंडर खरीदने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली। चुनाव आने से पहले देश की सरकार ने लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। इंडेन (Indane) ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। इंडेन अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत अगर आप indane की वेबसाइट से गैस रिफिल का भुगतान करते हैं, तो आपको 10 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें

PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


इंडेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

https://twitter.com/hashtag/GoDigital?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस संदर्भ में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी कि ऑनलाइन गैस रिफिल का भुगतान करने पर आपको 10 रुपए की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें

बदल गए चालान कटने के नियम, 16 करोड़ रुपए की लागत से सरकार ने बनाया ये नया सिस्टम


ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

इंडेन के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन गैस रिफिल की बुकिंग के लिए इंडेन की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में जाकर आपको बुक योर सिलिंडर, रजिस्टर फॉर न्यू कनेक्शन, गिव अप सब्सिडी, इनकम 10 लाख डिक्लेरेशन, ज्वॉइन पहल, गिव फीडबैक, नो वेयर टू बाइ फाइव केजी सिलेंडर, उज्ज्वला बेनिफिशियरीज के विकल्प दिखेंगे। अगर आप सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो बुक योर सिलेंडर पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपसे यूजर आईडी या इमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। अगर रजिस्टर नहीं है, तो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आपको पूरी डिटेल डालने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने बैंक का नाम आएगा कि आप किस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुनना चाहते हैं।

 

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो