scriptटॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप 57998 करोड़ बढ़ा | TOP 8 COMPANIES MARKET CAP GREW 57998 CRORE | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप 57998 करोड़ बढ़ा

इन कंपनियों ने इस हफ्ते की सबसे अच्छी कमाई

Dec 10, 2017 / 03:53 pm

manish ranjan

top
नई दिल्ली. बीते हफ्ते देश की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 57,998 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा एचयूएल और मारुति सुजुकी को हुआ। वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई। बीते हफ्ते के कारोबार में एफएमसीजी की बड़ी कंपनी एचयूएल को 16,092.90 करोड़ रुपए बढक़र 2,87,161.37 करोड़ रुपए, जबकि देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 13,089.13 करोड़ रुपए चढक़र 2,73,106.05 करोड़ रुपए रहा। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 9,888.56 करोड़ रुपए उछलकर 2,30,055.36 करोड़ रुपए और आईटीसी का एम कैप 7,800.45 करोड़ रुपए बढक़र 3,18,965.41 करोड़ रुपए हो गया। इसके उलट, टीसीएस का मार्केट कैप 5,656.72 करोड़ रुपए घटकर 4,97,906.20 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का मार्कटे कैप 944.64 करोड़ रुपए फिसलकर 4,76,190.86 करोड़ रुपए रहा।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयर सबसे ज्यादा 5.94 प्रतिशत चढ़े। इसी क्षेत्र की आईटीसी के शेयरों में 2.51 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। ऑटो कंपनियों मे मिलाजुल रुख रहा। मारुति सुजुकी के शेयर 5.03 प्रतिशत, टाटा मोटर्स के 2.98, टाटा मोटर्स डीवीआर के 2.14 और बजाज ऑटो के 0.08 प्रतिशत चढ़े। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 2.60 प्रतिशत और मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा में 1.44 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही। आईटी कंपनियों में इंफोसिस ने जहाँ 4.49 प्रतिशत का मुनाफा कमाया, वहीं विप्रो में 2.14 फीसदी और टीसीएस में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी गयी। फार्मा क्षेत्र की कंपनियों में भी मिश्रित रुख रहा।
इनमें रही गिरावट
सप्ताह के दौरान कोल इंडिया के शेयर सेंसेक्स में सर्वाधिक 2.75 प्रतिशत, एनटीपीसी के 0.66 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के 0.15 प्रतिशत टूट गये। जबकि अन्य कंपनियों में टाटा स्टील में 2.37 प्रतिशत, अदानी पोटर्स में 1.47, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.22, एलएंडटी में 0.55, ओएनजीसी में 0.31 और पावरग्रिड में 0.02 प्रतिशत की बढ़त रही। अगले हफ्ते देश और विदेशी बाजार में कई ऐसे इंवेट्स है जिसके चलते अगले हफ्ते भी बाजार में उठापटक जारी रहेगी।

Home / Business / Economy / टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप 57998 करोड़ बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो