scriptपचास खरब की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मांगे सुझाव | Work group asks suggestions for making 500 billion economy of india | Patrika News
कारोबार

पचास खरब की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मांगे सुझाव

कार्य समूह ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसे सुझावों के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है।

नई दिल्लीOct 11, 2018 / 07:57 pm

Manoj Kumar

Indian Economy

पचास खरब की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मांगे सुझाव

नई दिल्ली। 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को पचास खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के उपाय सुझाने के लिये गठित किए गए कार्य समूह ने अपनी रिपोर्ट पर आम जनता से सुझाव मांगे हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कार्य समूह ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसे सुझावों के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है। इस कार्य समूह का गठन औद्योगिक नीति एवं विकास विभाग ने किया था। इसमें सरकार तथा उद्योग के प्रतिनिधि शामिल किये गए थे।
कार्य समूह ने कई स्तरों पर ली सलाह

कार्य समूह ने रिपोर्ट तैयार करने से पहले आकांक्षाओं और संभावनाओं को समझने के लिए व्यापक स्तर पर सलाह मशविरा किया। कार्य समूह ने योजना बनाने के लिए एप समूह भी गठित किए थे। मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी उभरती हुई एक अर्थव्यवस्था है और फिलहाल दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कृषि और विनिर्माण क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के आधार मजबूत माने जाते हैं और इनसे वर्ष 2025 तक इसके 50 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना को बल मिलता है। इसमें 10 अरब डालर कृषि से, 10 खरब डालर विनिर्माण क्षेत्र से और 30 खरब डालर का योगदान सेवा क्षेत्र से होगा।

Home / Business / पचास खरब की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मांगे सुझाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो