scriptविश्वबैंक का अनुमान 2017 में 7.7 प्रतिशत होगी वृद्धि दर | World Bank: East Asian growth to grow by 7.7 pct in 2017 | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

विश्वबैंक का अनुमान 2017 में 7.7 प्रतिशत होगी वृद्धि दर

विश्वबैंक ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाते हुए 2016 में इसके 7.5 प्रतिशत तथा 2017 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान

Apr 12, 2016 / 05:11 pm

युवराज सिंह

World Bank

World Bank

वॉशिंगटन। विश्वबैंक ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाते हुए 2016 में इसके 7.5 प्रतिशत तथा 2017 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया।

विश्वबैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट साउथ एशिया इकोनामिक फोकस में कहा कि दक्षिण एशिया में मजबूत स्थिति के साथ भारत क्षेत्र में गति निर्धारित की है।

रिपोर्ट के अनुसार मजबूत निजी निवेश, बुनियादी ढांचा खर्च में वृद्धि, निवेश माहौल में सुधार तथा कारपारेट तथा वित्तीय बैलेंस शीट् में सुधार के साथ भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2016 में 7.5 प्रतिशत तथा वित्त वर्ष 2017 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Home / Business / Economy / विश्वबैंक का अनुमान 2017 में 7.7 प्रतिशत होगी वृद्धि दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो