scriptUNIRAJ Exam Application Form 2019 आधार कार्ड के बिना नहीं भर पाएंगे फॉर्म, ये बातें भी ध्यान रखें | Aadhar card number is mandatory for UNIRAJ Application Form Exam 2019 | Patrika News
शिक्षा

UNIRAJ Exam Application Form 2019 आधार कार्ड के बिना नहीं भर पाएंगे फॉर्म, ये बातें भी ध्यान रखें

UNIRAJ Exam Application Form 2019 यूजी व पीजी के परीक्षा फार्म में राजस्थान विश्वविद्यालय ने आधार नबंर को अनिवार्य कर दिया है।

जयपुरSep 25, 2018 / 09:54 am

सुनील शर्मा

Rajasthan University Exam Form,Uniraj Exam Form 2019,How To Fill Uniraj Exam Form 2018,rajasthan university Exam Form 2019,uniraj b.a part 1st exam form 2019,uniraj m.a. exam form 2019,how to pay uniraj exam fees,uniraj b.a. part 1st exam fees,

Rajasthan University Exam Form,Uniraj Application Form Exam 2019,Uniraj Exam Form 2019,How To Fill Uniraj Exam Form 2018,rajasthan university Exam Form 2019,uniraj b.a part 1st exam form 2019,uniraj m.a. exam form 2019,how to pay uniraj exam fees,uniraj b.a. part 1st exam fees,

UNIRAJ Exam Application Form 2019 यूजी व पीजी के परीक्षा फार्म में राजस्थान विश्वविद्यालय ने आधार नबंर को अनिवार्य कर दिया है। विवि की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार नंबर दर्ज करना अनिवार्य है। आधार कार्ड के बिना फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। इसके साथ ही इस बार एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कई नए शर्तें भी जोड़ दी गई हैं।
पहले दिन ही नहीं चली वेबसाइट, नहीं कर पाए आवेदन
सितम्बर माह में विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरवाने का राजस्थान विश्वविद्यालय का दावा सोमवार को पहले ही दिन फेल साबित हुआ। दरअसल, विवि प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के नियमित, स्वयंपाठी व पूर्व विद्यार्थी के परीक्षा आवेदन सोमवार से लिए जाने का दावा किया था। मगर पहले ही दिन विवि की वेबसाइट नहीं चली। इसके कारण विद्यार्थी आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए। विवि की वेबसाइट www.univraj.org पर आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं दिनभर प्रयास करते रहे। वहां केवल पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन का विकल्प उपलब्ध था। वह भी दो स्टेप से आगे नहीं बढ़ा। यूजी कक्षाओं का विकल्प ही मौजूद नहीं था। उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक वी.के.गुप्ता ने कहा कि दिन में फॉर्म भरे गए हैं।
9 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
परीक्षा के फॉर्म uniraj exam form online माध्यम अथवा ई-मित्र के जरिए भरे जा सकते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में B.A, B.SC, B.COM द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थी के विद्यार्थी 24 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद विलम्ब शुल्क 100 रूपए के साथ 16 अक्टूबर तक आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म का शुल्क भी ई-मित्र के जरिए ही जमा करवाया जाएगा। पेमेंट नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ही किया जा सकेगा। ई-मित्र से पेमेंट करने के बाद टोकन नम्बर के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
पूरी तरह से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के बाद एग्जाम फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जाकर स्वयं ही जमा करवानी होगी। डाक द्वारा भेजे गए आवेदन कैंसिल कर दिए जाएंगे। परीक्षा फॉर्म का प्रिंट दो प्रतियों में लेना होगा।
How To Fill Uniraj Exam Form 2018
सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in ओपन करें। यहां पर Hotlinks में जाकर एग्जाम फॉर्म संबंधी लिंक पर क्लिक करें। अथवा आप ब्राउजर में सीधे ही https://www.uniraj.ac.in/circular/notice/exam77582-682-20sept18.pdf भी ओपन कर सकते हैं। यहां पर फॉर्म भरने संबंधी सभी जानकारियां मिल जाएंगी। यहां दी गई जानकारी के आधार पर आप बहुत ही आसानी से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

Home / Education News / UNIRAJ Exam Application Form 2019 आधार कार्ड के बिना नहीं भर पाएंगे फॉर्म, ये बातें भी ध्यान रखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो