scriptNIFT Admission 2019 शुरू, यूजी-पीजी कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन | Admission for NIFT 2019 starts, apply till December 28 | Patrika News
शिक्षा

NIFT Admission 2019 शुरू, यूजी-पीजी कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए तारीखें और अन्य जरूरी जानकारियां जारी कर दी हैं।

जयपुरOct 24, 2018 / 07:55 pm

जमील खान

NIFT Admission 2019

NIFT Admission 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए तारीखें और अन्य जरूरी जानकारियां जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार संस्थान के साथ जुडऩे के इच्छुक हैं, वे वेबसाइट www. NIFT .ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह करें NIFT Admissions 2019 के लिए आवेदन
-निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

-होमपेज पर ‘Admissions’ टैग पर क्लिक करें।

-इसके बाद ‘Online Registration for Admissions : 2019 – Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।

-दी गई सूचना पढ़ें। लॉग इन बनाएं और Complete Registration Process पर क्लिक करे फॉर्म भरें।

-दिशा-निर्देशों का अध्यनन करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

NIFT Admissions 2019
स्टुडेंट्स को एडमिशन देने के लिए निफ्ट दो टेस्टों का आयोजन करेगा।
– कैट (क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट)

-गैट (जनरल एबिलिटी टेस्ट)

NIFT Admissions 2019 : जरुरी तारीखें
-28 दिसंबर, 2018 (रात 11.59 बजे तक) : आवेदन की अंतिम तिथि

-3 जनवरी, 2019 : विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि

-29 दिसंबर, 2018 से 3 जनवरी, 2019 : आवेदन फॉर्म में गलती/गलतियां सुधारने के लिए समय

-10 जनवरी, 2019 : एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि

-20 जनवरी, 2019 : लिखित परीक्षा की तिथि

-फरवरी/मार्च, 2019 : लिखित परीक्षा का परिणाम

-अप्रेल/मई, 2019 : सिचुएशन टेस्ट/जीडी/साक्षात्कार

-मई के आखिर/जून, 2019 : अंतिम परिणाम की घोषणा

उम्र सीमा
स्नातक प्रोग्राम के लिए
अधिकतम उम्र : 1 अक्टूबर, 2018 के अनुसार, 23 साल। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए
कोई उम्र सीमा नहीं

पात्रता मापदंड
NIFT Admissions 2019 के लिए कोई उम्मीदवार योग्य है या नहीं, वे निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट का अध्ययन कर लें।

Home / Education News / NIFT Admission 2019 शुरू, यूजी-पीजी कोर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो