scriptAIIMS PG प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित, यहां लें पूरी जानकारी | aiims-pg-entrance-exam-2020-postponed-check-details | Patrika News
शिक्षा

AIIMS PG प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित, यहां लें पूरी जानकारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। अधिसूचना AIIMS परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.org पर जारी की गई है।

Mar 27, 2020 / 01:41 pm

Jitendra Rangey

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। अधिसूचना AIIMS परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट – aiimsexams.org पर जारी की गई है।


AIIMS पर उपलब्ध अधिसूचना में कहा गया है कि COVID-19 प्रकोप से संबंधित विकसित स्थिति के मद्देनजर, AIIMS के सक्षम अधिकारी ने AIIMS PG प्रवेश परीक्षा (MD / MS / DM (6RRS) /M.Ch (6yrs) के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ) / जुलाई 2020 सत्र के लिए एमडीएस एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा रविवार, 3 मई, 2020 को आयोजित की जाने वाली थी
एम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि समय पर अधिसूचित की जाएगी।


एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। AIIMS PG प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में एक पेपर होता है जिसमें MD / MS के लिए 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न और MDS के लिए 90 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।

Home / Education News / AIIMS PG प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित, यहां लें पूरी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो