शिक्षा

AILET 2021: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2 मई को होगा आयोजित, नोटिफिकेशन अगले महीने होगा जारी

AILET 2021 Notification:
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET), 2021 के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 2 मई 2021 को किया जाएगा।

Dec 10, 2020 / 03:11 pm

Deovrat Singh

आइलेट आज, क्लैट सोमवार को

AILET 2021 Notification: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET), 2021 के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा। एआईएलईटी 2021 के माध्यम से देश भर में स्थित विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय बैचलर्स डिग्री कोर्स बीए एलएलबी, मास्टर्स डिग्री कोर्स एलएलएम और पीएचडी कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाले संस्थान एनएलयू नई दिल्ली द्वारा विधि प्रवेश परीक्षा के लिए ये जानकारियां हाल ही में 4 दिसंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, nludelhi.ac.in जारी एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गयी।

Click Here For Official Notification

यह भी पढ़ें

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

इग्नू ने रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें

AILET 2021 Exam Date
एनएलयू के एआईएलईटी 2021 शेड्यूल के मुताबिक जनवरी में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 मई 2021 को किया जाएगा। परीक्षा 1.30 घंटे की होगी, जो कि सुबह 10 बजे शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 100 प्रश्न होंगे। ये प्रश्न करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, लीगल एप्टीट्यूड, क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से होंगे।

यह भी पढ़ें

सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट ऑन एयर कर सकेंगे पढ़ाई

बता दें कि पिछले वर्ष ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एनएलयू नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया गया था। प्रवेश परीक्षा का आयोजन बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, दिल्ली, गांधीनगर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, और वाराणसी शहरों में किया गया था।

Home / Education News / AILET 2021: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2 मई को होगा आयोजित, नोटिफिकेशन अगले महीने होगा जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.