scriptअण्णा विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के चेहरा ढकने पर रोक | Anna University issues diktat, stops students from covering faces | Patrika News
शिक्षा

अण्णा विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के चेहरा ढकने पर रोक

अण्णा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में रैगिंग रोकने के लिए नए नियम बनाया है।

Sep 08, 2018 / 12:32 pm

जमील खान

Anna University

अण्णा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में रैगिंग रोकने के लिए नए नियम बनाया है। गौरतलब है कि ऑनलाइन कॉउंसिलिंग समाप्त होने के बाद 3 सितंबर से विश्वविद्यालय एवं इससे संबंधित महाविद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परिसर में रैगिंग रोकने तथा शांतिपूर्ण माहौल तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने नए नियम तैयार किए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में एंटी रैगिंग समिति बनाई गई है।

Home / Education News / अण्णा विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के चेहरा ढकने पर रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो