scriptAP Inter Results 2020: थोड़ी ही देर में जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा Result, यहां Click कर देखें परिणाम | AP Inter Results 2020 declaration on Today | Patrika News
शिक्षा

AP Inter Results 2020: थोड़ी ही देर में जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा Result, यहां Click कर देखें परिणाम

Highlights-आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Board of Intermediate Education – BIEAP) सरकार आज यानी शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा (12th exam result 2020) का परिणाम शाम 4 बजे जारी करेगी- बताया जा रहा है कि 12वीं के पहले-दूसरे साल के परिणाम आज घोषित करेगा-बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई।

नई दिल्लीJun 12, 2020 / 12:21 pm

Ruchi Sharma

AP Inter Results 2020: आज जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट, यहां Click कर देखें Result

AP Inter Results 2020: आज जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट, यहां Click कर देखें Result

नई दिल्ली. AP Inter Results 2020, 12th board exam Result 2020 : 10वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। अब इंतजार की घड़ी हो गई है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Board of Intermediate Education – BIEAP) सरकार आज यानी शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा (12th exam result 2020) का परिणाम शाम 4 बजे जारी करेगी। बताया जा रहा है कि 12वीं के पहले-दूसरे साल के परिणाम आज घोषित करेगा।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई। इसके लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे हैं वे रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इंटर फर्स्ट ईयर, इंटर सेकेंड को होंगे परिणा घोषित

गौरतलब है कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी) (BIEAP Manabadi AP Inter Results 2020), आंध्र प्रदेश हर वर्ष 10वीं कक्षा (एसएससी) की और इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। वहीं बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) राज्य में इंटर सेकेंड ईयर (12वीं) की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। इस बार बीएसईपी और बीआईईएपी इंटर फर्स्ट ईयर, इंटर सेकेंड के नतीजे आज घोषित करेगा।
पास होने के लिए 35 प्रतिशत लाने होंगे अंक

इस साल लगभग 10.17 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिन्हें पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बता दें कि बीएसईएपी 10वीं कक्षा 2019 परीक्षा में 94.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी परीक्षा में 95.09 फीसगी लड़कियां और 94.68 फीसदी लड़के पास हुए थे। पिछले साल बीएसईएपी 10वीं एसएससी परीक्षा 2019 में 6,21,649 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
जानिए, कैसे करें रिजल्ट चेक

परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाना होगा।

उसके बाद एपी इंटर रिजल्ट 2020 ‘AP Inter Results 2020’ का एक्टिव लिंक दिखेगा।
इस लिंक पर क्लिक करें। वहीं अपना रोल नंबर और बाकी की जानकारी डालें।

स्क्रीन पर आपका इंटरमीडिएट रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।

आप एपी इंटर रिजल्ट मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Education News / AP Inter Results 2020: थोड़ी ही देर में जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा Result, यहां Click कर देखें परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो