scriptआईसीएआर एआइईईए 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जारी | Application form released for ICAR AIEEA 2021 | Patrika News
शिक्षा

आईसीएआर एआइईईए 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जारी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीए) (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Academic year 2021-22) के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) (आईसीएआर) (ICAR) के स्नातक (यूजी) (UG), स्नातकोत्तर (Post Graduate) (पीजी) (PG) और डॉक्टरेट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आईसीएआर प्रवेश परीक्षा 2021 (ICAR entrance examinations 2021) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करने होंगे।

जयपुरJul 27, 2021 / 09:26 pm

जमील खान

ICAR AIEEA 2021

ICAR AIEEA 2021

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीए) (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Academic year 2021-22) के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) (आईसीएआर) (ICAR) के स्नातक (यूजी) (UG), स्नातकोत्तर (Post Graduate) (पीजी) (PG) और डॉक्टरेट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आईसीएआर प्रवेश परीक्षा 2021 (ICAR entrance examinations 2021) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करने होंगे।

यह भी पढ़ें

https://www.patrika.com/education-news/iit-madras-name-will-not-be-changed-3-institutions-merged-in-higher-education-commission-6973430/

20 अगस्त तक करें आवेदन
इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी वेबसाइट icar.nta.ac.in पर लॉगिन कर 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यूजी कोर्स (UG Course) के लिए परीक्षा 7, 8 और 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, पीजी और जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) (JRF/SRF) (PHD) के लिए परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यूजी परीक्षा (UG Exam) देशभर में 178 शहरों में, जबकि पीजी परीक्षा (PG Exam) 89 शहरों में सीबीटी मोड (Computer Based test) में आयोजित की जाएगी।

Home / Education News / आईसीएआर एआइईईए 2021 के लिए आवेदन फॉर्म जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो