scriptAIIA, दिल्ली से करें MD, MS, आयुर्वेद में बनाए कॅरियर | Apply for MD, MS from AIIA, Delhi | Patrika News
शिक्षा

AIIA, दिल्ली से करें MD, MS, आयुर्वेद में बनाए कॅरियर

AIIA, नई दिल्ली ने आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी में एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन मांगे हैं।

जयपुरJun 08, 2019 / 12:26 pm

सुनील शर्मा

MBBS,Education,aiims,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,

education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi, medical couse, AIIMS, MBBS

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA), नई दिल्ली ने हाल ही एकडेमिक सेशन 2019-20 के लिए आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी में एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 का आयोजन किया है। यह टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता
कैंडिडेट के पास सीसीआइएम, सीसीएच, मान्यता प्राप्त स्टेट बोर्ड, यूनिवर्सिटी या फिर डीम्ड यूनिवसिर्टी से बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस/ बीएचएमएस ग्रेडेड डिग्री या प्रोविजनल बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीएसएमएस/ बीएचएमएस पास सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही एक वर्षीय इंटरर्नशिप की हो।

पेपर पैटर्न
डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में कुल 400 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सिलेबस में विषय संबंधित प्रश्नों के अलावा संबंधित क्षेत्र से जुड़े स्नातक स्तर के सामान्य प्रश्नों को पूछा जाएगा। आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी हर विषय के लिए वेबसाइट पर सिलेबस दिया गया है जिसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जून, 2019

प्रवेश परीक्षा की तिथि : 14 जुलाई, 2019

अधिक जानकारी के लिए देख सकते हैं : https://aiia.gov.in/

रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें : www.ntaaiapget.nic.in

Home / Education News / AIIA, दिल्ली से करें MD, MS, आयुर्वेद में बनाए कॅरियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो