scriptपटना विश्वविद्यालय से करें UG तथा PG कोर्सेज, ये हैं डिटेल्स | Apply for UG, PG Courses in Patna university | Patrika News
शिक्षा

पटना विश्वविद्यालय से करें UG तथा PG कोर्सेज, ये हैं डिटेल्स

पटना यूनिवर्सिटी बिहार ने बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है।

जयपुरApr 17, 2020 / 01:54 pm

सुनील शर्मा

Admission Alert, career courses, career course, engineering courses, admission, education news in hindi, education, top college, top university, PG Diploma, graduation, PG Course

education news in hindi, educaiton, Patna university, admission alert, admission, top university, top college, entrance test, exam, result

पटना यूनिवर्सिटी बिहार ने बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। अपने संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए पटना यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करता है। इसका नाम पटना यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पटना यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टेस्ट के जरिए पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

आवेदन की अंतिम तिथि : कुछ कोर्सेज के लिए आवदेन करने की अंतिम तारीख 23 मई और कुछ के लिए 15 जून 2020 निर्धारित की गई है।

योग्यता : यूजी के लिए 12वीं एवं पीजी के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।

प्रवेश प्रक्रिया : सबसे पहले पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट patnauniversity.ac.in पर जाकर आवेदन करें। इसके बाद PUCET – Patna University Common Entrance Test परीक्षा को पास करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://https://www.patnauniversity.ac.in/

Home / Education News / पटना विश्वविद्यालय से करें UG तथा PG कोर्सेज, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो