scriptBihar Board 10th Toppers 2018 को अपने अभिभावकों के सामने देना पड़ेगा साक्षात्कार | Bihar Board 10th Toppers 2018 to face with Interview | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board 10th Toppers 2018 को अपने अभिभावकों के सामने देना पड़ेगा साक्षात्कार

Bihar Board 10th Toppers 2018 को अभिभावकों के सामने साक्षात्कार से गुजरना पड़ेगा

May 15, 2018 / 11:45 am

Anil Kumar

Bihar Board 10th Toppers 2018

Bihar Board 10th Class Result 2018 आज जारी हो सकते हैं। BSEB Class 10 Result 2018 छात्र बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आज दोपहर बाद देख सकते हैं। लेकिन इस बार Bihar Board 10th Toppers 2018 को लेकर अलग तरह की खबर आ रही है। खबर है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप करने वाले छात्रों की कॉपी दोबारा चेक होगी। इसके अलावा टॉपर्स को अपने अभिभावकों के सामने इंटरव्यू देना होगा। इस बार BSEB Class 10th Exam 2018 को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी। इस बार नकल को रोकने के लिए बोर्ड और सरकार द्वारा काफी सख्ती बरती गई थी। पिछली भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे जिस वजह से 10वीं बोर्ड एग्जाम 2017 में केवल 51 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए थे।

 


एक ही स्कूल से निकले 6 टॉपर
आपको बता दें कि बिहार 10वीं बोर्ड एग्जाम 2017 में टॉप 10 टॉपर्स में जमुई के स्‍कूल से 6 बच्‍चों ने टॉप किया था। इस स्कूल का नाम सिमुलतला है। इस स्कूल को बिहार राज्य के बेस्ट स्कूलों में से एक माना जाता है। पिछली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में फर्स्‍ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए थे। इसमें 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए थे।

 


ये रहे थे टॉपर्स
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2017 में पहले स्‍थान पर लखीसराय के प्रेम कुमार रहे थे। उन्होंने 500 में से 465 अंक ह‍ासिल किए थे। वहीं, दूसरे नंबर जमुई के सिमुलतला स्कूल की भव्‍या कुमारी रही। भव्या ने 500 में से 464 अंक हासिल किए थे। तीसरे नंबर पर जमुई की ही सिमुलतला स्कूल की हर्षिता कुमारी रही थी जिन्होंने 500 में से 452 अंक प्राप्‍त किए थे।

 

बिहार बोर्ड टॉप 10 टॉपर्स 2017 और उनके अंक (सभी के कुल अंक 500 में से हैं)
1. प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465 अंक
2. भव्या कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 464 अंक
3. हर्षिता कुमारी-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-462 अंक
4- अनिल कुमार राय-कारकुन लाल हाईस्कूल-460 अंक
5- शुभम कुमार पांडे-एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर-460 अंक
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460 अंक
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459 अंक
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458 अंक
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458 अंक
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458 अंक

Home / Education News / Bihar Board 10th Toppers 2018 को अपने अभिभावकों के सामने देना पड़ेगा साक्षात्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो