scriptBSEB Board Exam Results 2020: कॉपियां जांचने का काम 9 मार्च तक पूरा, इस दिन जारी होंगे परिणाम | BSEB Class 10th and 12th Board Exam Results 2020 | Patrika News
शिक्षा

BSEB Board Exam Results 2020: कॉपियां जांचने का काम 9 मार्च तक पूरा, इस दिन जारी होंगे परिणाम

BSEB Board Exam Results 2020: बिहार बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) नें 12वीं कक्षा के…

जयपुरMar 05, 2020 / 11:52 am

Deovrat Singh

BSEB Board Exam Results 2020

BSEB Board Exam Results 2020

BSEB Board Exam Results 2020: बिहार बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) नें 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओॆ की जांच का काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य 9 मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा। इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 तक पूरी कर ली गई थी। कॉपी जांचने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम जारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी। 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई। 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की 12वीं कक्षा की कॉपी जाँची जाने के बाद 12 मार्च 2020 से होगी। यदि पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 12 के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 को 30 मार्च, 2020 तक जारी करने की उम्मीद है। 2019 में, कक्षा 10 के परिणाम 30 मार्च, 2020 को घोषित किए गए थे, और कक्षा 12 के परिणाम 6 अप्रैल, 2019 को घोषित किए गए थे। परिणाम बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकेगा।

BSEB Class 12th Result 2020
बिहार बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Bihar Board Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में कक्षा और स्ट्रीम का चयन करें। आगे के पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। जानकारी सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Home / Education News / BSEB Board Exam Results 2020: कॉपियां जांचने का काम 9 मार्च तक पूरा, इस दिन जारी होंगे परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो