scriptबीए, एलएलबी कर बना सकते हैं शानदार कॅरियर | Calcutta University invites applications for BA, LLB | Patrika News
शिक्षा

बीए, एलएलबी कर बना सकते हैं शानदार कॅरियर

काउंसलिंग के दौरान एंटरेंस टेस्ट के मेरिट लिस्ट और कॉलेज प्रिफरेंस के आधार पर प्रवेश होगा।

Jun 24, 2018 / 10:39 am

जमील खान

BA LLB

BA LLB

कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने 5 इयर बीए एलएलबी कोर्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 13 कॉलेजों में इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। काउंसलिंग के दौरान एंटरेंस टेस्ट के मेरिट लिस्ट और कॉलेज प्रिफरेंस के आधार पर प्रवेश होगा।

क्या है योग्यता
आ वेदकों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 प्लस टू की परीक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए यह 40 फीसदी है। विदेशी छात्रों के डाक्यूमेंट्स वैरीफाई होने के बाद ही उन्हें एडमिशन दिया जाएगा। भारतीय Boards या यूनि वर्सिटी से पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के चार कॉलेजों को छोड़कर अन्य सभी में यह कोर्स सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत संचालित किया जा रहा है।

26 जून 2018 तक एडमिशन के इच्छुक व योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

8 जुलाई 2018 को होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

कैसे करें आवेदन
आ वेदकों को यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता की वेबसाइट www.caluniv.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं की जा सकती। इसे ऑनलाइन ही भरना होगा। सामान्य आवेदकों के लिए फीस 500 रुपए है। एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए फीस 250 रुपए रखी गई है।

ये हैं जरूरी तारीखें
संस्थान के बीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक 26 जून 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। एप्लीकेशन फीस का पेमेंट 27 जून, 2018 तक किया जा सकता है। एडमिशन कार्ड 3 जुलाई से 7 जुलाई 2018 तक डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को होगी।

ये है चयन प्रक्रिया
आवेदकों को 8 जुलाई, 2018 को एंट्रेस टेस्ट देना होगा। एंट्रेस टेस्ट ढाई घंटे का होगा और दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पेपर 100 नंबर का होगा, जिसमें एमसीक्यूज आएंगे। रिजल्ट की घोषणा 13 जुलाई, 2018 को होगी। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 90733833 06/ 9073383311 पर फोन या cuadmissionhelpdesk@gmail.com पर ईमेल करें।

Home / Education News / बीए, एलएलबी कर बना सकते हैं शानदार कॅरियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो