scriptCAT 2018: अगले हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड | CAT 2018 : Admit Cards will be released next week | Patrika News
शिक्षा

CAT 2018: अगले हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड

CAT 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होंगे। परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित होगी।

Oct 16, 2018 / 02:55 pm

जमील खान

CAT 2018

CAT 2018

CAT 2018 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होंगे। परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित होगी। कैट का आयोजन IIM अहमदाबाद, अमृतसर, उदयपुर, बैंगलोर, बोध गया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलौंग, सिरमॉर, तिरूचिरापल्ली और विशाखापटनम में मैनेजमेंट कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है। परीक्षा देश के 147 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा शिफ्ट, केंद्र और निर्देशों के साथ कैट 2018 एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे। कैट 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in है।

24 अक्टूबर को दोपहर एक बजे आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी और तीन भागों में होगी – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉॅम्प्रीहेन्शन, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लोजिकल रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एबिलिटी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे। जो समय जिस सेक्शन को पूरा करने के लिए दिया जाएगा, उम्मीदवारों को उसी समय में वहीं सेक्शन पूरा करना होगा।

कैट 2018 प्रारूप को समझने के लिए बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट पर ट्यूटोरियल जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध ट्यूटोरियल्स का अच्छे से अध्ययन कर लें।

Home / Education News / CAT 2018: अगले हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो