scriptCLAT 2020: यूजी, पीजी, कानूनी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि | CLAT 2020: Apply for UG PG law courses, 31 march is last date | Patrika News
शिक्षा

CLAT 2020: यूजी, पीजी, कानूनी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि

देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर और कानून संबंधी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CLAT 2020 परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

जयपुरMar 15, 2020 / 05:19 pm

सुनील शर्मा

CLAT 2020 exam

CLAT 2020 exam

CLAT 2020: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) -2020 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर और कानून संबंधी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम द्वारा प्रतिनिधि विश्वविद्यालयों के साथ आयोजित करते हैं। इस वर्ष परीक्षा 10 मई को होगी। जानें इससे जुड़ी अन्य जानकारी –

पेपर पैटर्न व सिलेबस
यूजी क्लैट के लिए दो घंटे की अवधि टेस्ट लिया जाएगा जिसमें प्रत्येक एक अंक के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल पांच विषयों (इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक) के टॉपिक्स से संबंधित होंगे। वेबसाइट पर इन टॉपिक्स की तैयारी के लिए अखबार आदि से करंट अफेयर्स और क्वांटिटेटिव टेक्नीक के लिए कक्षा 10वीं की मैथेमेटिक्स की पुस्तकों का अध्ययन करना बताया है। पीजी क्लैट के लिए 120 मिनट की अवधि का पेपर होगा। इसमें दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में एक-एक अंक वाले 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। इसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को ही दूसरे सेक्शन के लिए चुना जाएगा। इस सेक्शन में दो निबंध लिखने होंगे।

जरूरी योग्यता
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से 10+2 या समकक्ष योग्यता प्राप्त कर रखी हो। साथ ही, क्वालिफाइंग एग्जाम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से एलएलबी डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त कर रखी हो।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2020

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2020/

Home / Education News / CLAT 2020: यूजी, पीजी, कानूनी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो