scriptCLAT 2020: अब 24 मई 2020 को आयोजित होगी परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी | CLAT 2020 postponed due to coronavirus | Patrika News
शिक्षा

CLAT 2020: अब 24 मई 2020 को आयोजित होगी परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी

CLAT 2020: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2020) स्थगित कर दिया गया है।

जयपुरMar 28, 2020 / 01:02 pm

Deovrat Singh

CLAT 2020

CLAT 2020

CLAT 2020: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2020) स्थगित कर दिया गया है। CLAT 2020 को प्रस्तावित तिथि से आगे बढ़ाकर 24 मई, 2020 कर दिया गया है, और आवेदन करने की तारीख को भी 25 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (एनएलयू) द्वारा लिए गए निर्णय में कहा कि, “कंसोर्टियम, जिसमें एनएलयू के सभी उप-कुलपति (कुलपति) शामिल हैं, उन्होंने इस साल के CLAT संयोजक और DNLU जबलपुर के अनुसार, स्थिति के मद्देनजर, आवेदन की समय सीमा को 31 मार्च 2020 से आगे बढ़ाकर 10 मई 2020 करने की सहमति दी है।

कुलपति, प्रो बलराज चौहान ने कहा, “हम स्थिति को करीब से देख रहे हैं और आपस में सभी घटनाक्रमों पर चर्चा कर रहे हैं।” COVID 19 महामारी के मद्देनज़र कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा सहित कई परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का संघ परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा पैटर्न में एक छोटा सा बदलाव किया गया है। प्रश्नों की संख्या 200 प्रश्नों से घटाकर 150 कर दी गई है। परीक्षा की अवधि समान है – दो घंटे। परीक्षण ऑफ़लाइन, पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाती है।


परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक सहित कई मामले होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 35 प्रतिशत होते हैं।

Home / Education News / CLAT 2020: अब 24 मई 2020 को आयोजित होगी परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो