scriptCLAT 2020 : 1 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, परीक्षा 10 मई को | CLAT 2020 registration to start from 1 January | Patrika News
शिक्षा

CLAT 2020 : 1 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, परीक्षा 10 मई को

CLAT 2020 : सभी एनएलयू के कंसोर्टियम (National Law Universities) सीएलएटी 2020 (CLAT 2020) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 से शुरू करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर CLAT 2020 के लिए बुधवार से आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

जयपुरDec 31, 2019 / 05:07 pm

Jitendra Rangey

CLAT 2020

CLAT 2020

CLAT 2020 : सभी एनएलयू के कंसोर्टियम (National Law Universities) सीएलएटी 2020 (CLAT 2020) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 से शुरू करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर clat 2020 के लिए बुधवार से आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

CLAT 2020 : ऐसे करें रजिस्टर
-आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर CLAT 2020 लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-एक्टिवेट होने पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

-खुद को रजिस्टर करें

-आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

CLAT 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 1 जनवरी, 2020

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 31 मार्च, 2020

-CLAT 2020 परीक्षा : 10 मई, 2020

-answer key जारी होने की तारीख : 11 मई, 2020

CLAT 2020 : जरूरी सूचना
-आंसर की (answer key) जारी होने के बाद अगर कोई आपत्तियां हुईं, उम्मीदवार उन्हें दर्ज करवा सकेंगे

-CLAT 2020 result 24 मई, 2020 को जारी हो सकता है

-UG programmes के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 पास कर ली हो। PG programmes के लिए उम्मीदवार के पास LL.B Degree या समकक्ष होानी चाहिए।

Home / Education News / CLAT 2020 : 1 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, परीक्षा 10 मई को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो