scriptCoronavirus: मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा होगा स्थगित, जानें किसका कितना कटेगा वेतन | cm-ashok-gahlot-on-corona-relief | Patrika News

Coronavirus: मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा होगा स्थगित, जानें किसका कितना कटेगा वेतन

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2020 01:07:22 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए। अब मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च माह के वेतन का हिस्सा होगा स्थगित होगा।

कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए। अब मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च माह के वेतन का हिस्सा होगा स्थगित होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के मंत्रीपरिषद ने फैसला किया है कि भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च माह का 60 प्रतिशत वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च माह के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा। साथ ही सेवानिवृत्त पेंशनर्स की मार्च माह की सकल पेंशन का 30 प्रतिशत हिस्सा भी स्थगित रखा जाएगा। परन्तु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सभी संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा संविदा एवं मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों को वेतन स्थगन से मुक्त रखा गया है।
मंत्रिपरिषद ने निर्णय किया कि संकट की इस घड़ी में 36 लाख 51 हजार बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं पंजीकृत स्ट्रीट वेण्डर्स जो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें पूर्व में एक हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी गई थी। इन वर्गों को और संबल देने के लिए 1500 रूपए की राशि और दी जाएगी। इस पर 500 करोड़ रूपए व्यय होंगे।
प्रदेश में साामजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख लाभार्थियों को मार्च माह की पेंशन का वितरण एक अप्रेल से प्रारम्भ हो जाएगा। एक सप्ताह में सभी लाभार्थियों को पेंशन वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा। इस पर राज्य सरकार करीब 700 करोड़ रूपए वहन करेगी। फरवरी माह तक की पेंशन के रूप में 700 करोड़ रुपए का भुगतान भी राज्य सरकार ने इस सप्ताह ही किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो