scriptCMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई | CMAT 2021 Registration Last Date | Patrika News
शिक्षा

CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई

CMAT 2021 Last Date:
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2021

 

Mar 01, 2021 / 02:31 pm

Deovrat Singh

exams.jpg

CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 1 मार्च को शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 मार्च निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अन्य सभी विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Click Here For Apply Online

बता दें कि परीक्षा में 25 प्रश्न होंगे। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा अनुभाग में 25 प्रश्न होंगे और उसी के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 30 मिनट के लिए होगा। वहीं कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट परीक्षा की नई तारीख जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं यह परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल 2021 की शुरुआत में होने की संभावना है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, वे इस आवेदन के लिए करेक्शन विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं। हालांकि यह प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने के बाद शुरू होगी। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी से ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA CMAT की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।


CMAT 2021 स्कोर सभी एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों, विश्वविद्यालय विभागों, कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थी। लेकिन CMAT परीक्षा पैटर्न में बदलाव के लिए AICTE के एक प्रस्ताव के बाद प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई।

ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic पर जाएं। इसके बाद CMAT 2021 एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। अब नई विंडो खुलने पर अपनी जानकारी जैसे- नाम, पता और क्वालिफिकेशन भरें। अब अपने जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद एप्लिकेशन फीस जमा करें और फाइनल सबमिशन करें। आवेदन का प्रिंट जरूर लेवें।

Home / Education News / CMAT 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो