scriptCSIR NET Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड | CSIR NET Admit Card released, download from here | Patrika News
शिक्षा

CSIR NET Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

जिन भी कैंडिडेट्स ने नेट २०१८ के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड csirhrdg.res.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Jun 07, 2018 / 04:24 pm

अमनप्रीत कौर

CSIR NET

CSIR NET

नेट २०१८ परीक्षा CSIR NET 2018 के लिए सीएसआईआर ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन भी कैंडिडेट्स ने नेट २०१८ CSIR NET Admit Card के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड csirhrdg.res.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जॉइंट रिसर्च फैलोशिप और लैक्चररशिप के लिए जॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी परीक्षा The Joint CSIR-UGC exam का आयोजन १७ जून को होगा। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर Council of Scientific and Industrial Research) ने एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर डाउनलोड किए जा सकते हैं। Joint CSIR-UGC exam for Junior Research Fellowship and Lectureship
यह टेस्ट कैंमिकल साइंसेस, अर्थ, एटमॉस्फियरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंसेस, लाइफ साइंसेस, मैथेमेटिकल साइंसेस एंड फिजिकल साइंसेस के लए आयोजित होगा। परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए सीएसआईआर CSIR दो अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी करेगा। एक लिस्ट में उन कैंडिडेट्स का नाम होगा जिन्हें जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ-एनईटी) Junior Research Fellowship (JRF – NET) दी जाएगी और दूसरी लिस्ट में लेक्चररशिप के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी) Eligibility Test for Lectureship (NET) पास करने वाले स्टूडेंट्स के नाम होंगे।
फाइनल रिजल्ट सीएसआईआर एनईटी सितंबर/अक्टूबर २०१८ को जारी करेगा। CSIR Scheme फेलोशिप १ जनवरी २०१९ से लागू होगी और यह दो साल के लिए होगी। इसके अलावा नेट की परीक्षा दो सेशंन – सुबह ९ से १२ बजे और दोपहर २ से ५ बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन तीन घंटे की होगी और कुल २०० अंकों की होगी। तीन घंटे पूरे होने से पहले कैंडिडेट्स परीक्षा हॉल से बाहर नहीं जा सकेंगे। सीएसआईआर ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि कैंडिडेट्स अपनी टेस्ट बुकलेट अपने साथ ले जा सकेंगे। ओएमआर शीट भरने के लिए कैंडिडेट्स को ब्लैक बॉल पैन लाना होगा। ताजा जानकारी के लिए हमारे यानी कि www.patrika.com के साथ जुड़े रहें।

Home / Education News / CSIR NET Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो