scriptशानदार कॅरियर के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से करें M.Tech., ये हैं डिटेल्स | Do M.Tech. from IIRS, uttarakhand, a branch of ISRO | Patrika News
शिक्षा

शानदार कॅरियर के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से करें M.Tech., ये हैं डिटेल्स

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS), उत्तराखंड ने रिमोट सेंसिंग एंड ज्योग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम में एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरMar 11, 2019 / 03:15 pm

सुनील शर्मा

Education,ISRO,exam,admission,result,education news in hindi,engineering courses,IIRS,

ISRO, engineering courses, admission, education news in hindi, education, exam, result, IIRS

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS), उत्तराखंड ने हाल ही रिमोट सेंसिंग एंड ज्योग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम में एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस दो वर्षीय कोर्स में 40 सीट्स हैं जिसमें एग्रीकल्चर एंड सॉइल्स, फॉरेस्ट रिसोर्स एंड ईकोसिस्टम एनालिसिस, जियोइंफॉर्मेटिक्स, जियोसाइंसेज, मैराइन एंड एटमॉस्फेरिक साइंसेज, सैटेलाइट इमेज एनालिसिस एंड फोटोग्रेमेट्री, अर्बन एंड रीजनल स्टडीज और वाटर रिसोर्सेज जैसे स्पेशलाइजेशन शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन की अंतिम तिथि : 29 मार्च, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित स्पेशलाइजेशन में योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट भी आवेदन के योग्य हैं।

चयन प्रक्रिया : एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट का चयन होगा। गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड और फॉरेन कैंडिडेट को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन 4-6 मई, 2019 को होगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : अधिक जानकारी के लिए देखें : www.iirs.gov.in

Home / Education News / शानदार कॅरियर के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से करें M.Tech., ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो