scriptExam Guide: सवालों से न घबराएं, ऑनलाइन टेस्ट से जानें परीक्षा की तैयारी | Do not be afraid of questions, learn exam preparation with online test | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: सवालों से न घबराएं, ऑनलाइन टेस्ट से जानें परीक्षा की तैयारी

Exam Guide: यदि आप सरकारी नौकरियों Govt Jobs की तैयारी कर रहे हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

जयपुरJan 23, 2020 / 01:29 pm

Jitendra Rangey

Exam Guide: सवालों से न घबराएं, ऑनलाइन टेस्ट से जानें परीक्षा की तैयारी

exam guide

Exam Guide: यदि आप सरकारी नौकरियों Govt Jobs की तैयारी कर रहे हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

1. हाल ही किस राज्य सरकार ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है?
(अ) गुजरात (ब) पंजाब
(स) बिहार (द) झारखंड
2. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है?
(अ) असम (ब) तमिलनाडु
(स) केरल (द) नागालैंड
3. ईरान ने हाल ही किस देश में स्थिति अमरीकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है?
(अ) इजरायल (ब) अफगानिस्तान
(स) इराक (द) कुवैत
4. मीराबाई चानू आईडब्ल्यूएफ द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में किस स्थान पर बरकरार है?
(अ) चौथे (ब) आठवें
(स) तीसरे (द) इनमें से कोई नहीं
5. राजस्थान में कपास अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है?
(अ) बांसवाड़ा (ब) नागौर
(स) भरतपुर (द) श्रीगंगानगर
6. किस वर्ष में भारतीय कांग्रेस का गठन हुआ?
(अ) 1885 (ब) 1865 (स) 1909 (द) 1917
7. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची संबंधित है-
(अ) नगर पालिका से (ब) पंचायती राज से
(स) केंद्र-राज्य संबंधों से (द) इनमें से किसी से नहीं
8. बाल प्वाइंट पेन का आविष्कार किसने किया?
(अ) थॉमस एडिसन (ब) जोसेफ स्वेन
(स) एल. जोस बीरो (द) जॉस बर्गी
9. वह एन्जाइम जो दूध को दही में समेकित कर देता है?
(अ) रेनिन (ब) टिप्सिन
(स) एमाइलेस (द) यूरिएस
10. भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे?
(अ) सी.वी. रमन (ब) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(स) वी.एस. नायपॉल (द) हरगोविंद खुराना
उत्तरमाला 1(अ) 2(द) 3(स) 4(ब) 5(द) 6(अ) 7(ब) 8(स) 9(अ) 10(ब)

Home / Education News / Exam Guide: सवालों से न घबराएं, ऑनलाइन टेस्ट से जानें परीक्षा की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो