scriptATMA 2021 April Session: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के रजिस्ट्रेशन की डेट नजदीक, पढ़ें पूरी डिटेल्स | Education ATMA 2021 April Session exam application last date | Patrika News
शिक्षा

ATMA 2021 April Session: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के रजिस्ट्रेशन की डेट नजदीक, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ATMA 2021 April Session: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स के द्वारा जारी किए गए आवेदन की डेट नजदीक आ चुकी है जो उम्मीदवार इस पर आवेदन करने के इच्छुक है वे जल्द से जल्द 18 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Apr 13, 2021 / 09:52 pm

Pratibha Tripathi

ATMA 2021 April Session

ATMA 2021 April Session

ATMA 2021 April Session: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने आधिकारिक वेबसाइट – atmaaims.com पर ATMA 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 से शुरू की गई थी। और इसकी अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक निर्धारित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए अपना आवेदन नही किया है वे जल्द से जल्द 18 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व, उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म के सही तरीके से चेक कर लें। एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना है। परीक्षा एक ही बार में ले ली जाएगी। जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जानी है।

पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है। जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी ATMA 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो ATMA 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना है।

महत्वपूर्ण तिथियां शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :

17 अप्रैल, 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2021

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 21 अप्रैल, 2021

एग्जाम डेट : 25 अप्रैल, 2021

रिजल्ट जारी होने की तिथि : 30 अप्रैल, 202

Home / Education News / ATMA 2021 April Session: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस के रजिस्ट्रेशन की डेट नजदीक, पढ़ें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो