शिक्षा

शिक्षा हर चीज की आधारशिला, लड़कियों को शिक्षित करें : Heena Sidhu

भारतीय शूटर हिना सिद्धू का कहना है कि शिक्षा हर चीज की आधारशिला होती है और इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है।

जयपुरNov 19, 2018 / 07:54 pm

जमील खान

Heena Sidhu

भारतीय शूटर हिना सिद्धू का कहना है कि शिक्षा हर चीज की आधारशिला होती है और इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। सिद्धू ने एक बयान में कहा, इस प्रक्रिया में आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसका आनंद लें और लड़कियों को शिक्षित करें। हमारे आसपास मौजूद हर चीज की आधारशिला शिक्षा है।

फैशन टेक्नोलॉजी में यूजी-पीजी कोर्स कर कॅरियर को दें पंख

सिद्धू को ‘पीओडब्ल्यू-फेक्ट Girls’ की सूची में शामिल कर खेल में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्टून नेटवर्क जो तीन सुपरहीरो बहनों-ब्लॉसम, बबल्स और बटरकप का घर है, वह नवंबर में ‘शक्तिशाली लड़कियों’ के 20 साल का जश्न मना रहा है।

Cyclone Gaja : स्थगित हुईं परीक्षाओं के लिए Anna University ने जारी की नई तारीखें

सूची में इरा दुबे, सुचेता पाल, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत, रेवती रॉय, पूजा ढींगरा, परनिया कुरेशी, नंदिता महतानी, शक्ति मोहन, नीति मोहन, मुक्ति मोहन, श्वेता त्रिपाठी और शिबानी दांडेकर जैसे नाम भी शामिल हैं।

Home / Education News / शिक्षा हर चीज की आधारशिला, लड़कियों को शिक्षित करें : Heena Sidhu

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.