शिक्षा

Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Dec 11, 2019 / 12:43 pm

सुनील शर्मा

online exam guide mock test inteview question answers in hindi

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

ये भी पढ़ेः झूठे बर्तन मांज जुटाए थे फीस के पैसे, फिर बदली तकदीर और बने अरबपति, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः 5 कहानियां, जो हमेशा के लिए बदल देंगी आपकी लाइफ, बनाएंगी कामयाब

प्रश्न (1) – असम सरकार ने अरुंधति स्वर्ण योजना के तहत प्रत्येक दुल्हन को कितने ग्राम सोना उपहार देने की घोषणा की है?
(अ) 20 ग्राम
(ब) 30 ग्राम
(स) 10 ग्राम
(द) 40 ग्राम

प्रश्न (2) – अरुणाचल प्रदेश में हाल ही लॉन्च किये गये पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम है-
(अ) अरुण भूमि
(ब) हिन्द भूमि
(स) खबरनामा
(द) पूर्वोदय टाइम्स

ये भी पढ़ेः दोस्तों से उधार ले खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, ऐसे हुए सफल, जाने पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये टिप्स तो बिजनेस में होगा शानदार प्रॉफिट

प्रश्न (3) – किसका नाम ‘टाइम 100 नेक्स्ट’ सूची में शामिल किया गया है?
(अ) स्मृति मंधाना
(ब) पी.वी. सिंधू
(स) रोहित शर्मा
(द) दुती चंद

प्रश्न (4) – ‘भारत में सडक़ दुर्घटनाएं- 2018’ रिपोर्ट के अनुसार वर्ष २०१७ के मुकाबले २०१८ में सडक़ दुर्घटनाओं में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?
(अ) 0.64 प्रतिशत
(ब) 2.50 प्रतिशत
(स) 0.46 प्रतिशत
(द) 0.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ेः ऑफिस में आजमाएं ये उपाय तो दिखेगा चमत्कार, बढेगा मुनाफा, खुश रहेगा मन

ये भी पढ़ेः नए साल में इन उपायों से होगी दिन-दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की

प्रश्न (5) – राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे?
(अ) ज्ञानप्रकाश पिलानिया
(ब) पी.सी. मिश्रा
(स) के.एन. ठाकुर
(द) रघुनाथ सिंह

प्रश्न (6) – नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
(अ) चोल कला का
(ब) शुंग कला का
(स) गुप्त कला का
(द) मौर्य कला का

प्रश्न (7) – कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था-
(अ) पुष्यमित्र शुंग
(ब) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(स) अग्निमित्र
(द) चंद्रगुप्त द्वितीय

प्रश्न (8) – ‘हितोपदेश’ नामक प्राचीन व प्रसिद्ध कथा ग्रंथ किसने लिखा था?
(अ) नारायण पण्डित
(ब) नागार्जुन
(स) बाणभट्ट
(द) अश्वघोष

प्रश्न (9) – एमनेस्टी इंटरनेशनल को किस वर्ष का शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
(अ) 1985 का
(ब) 1981 का
(स) 1977 का
(द) 1973 का

प्रश्न (10) – ‘राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ कहां स्थित है?
(अ) भुवनेश्वर में
(ब) भोपाल में
(स) पटना में
(द) हैदराबाद में

उत्तरमाला: 1. (स), 2. (अ), 3. (द), 4. (स), 5. (द), 6. (अ), 7. (स), 8. (अ), 9. (स), 10. (द)

Home / Education News / Exam Guide: इस ऑनलाइन एग्जाम से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.