scriptएग्जाम गाइड : इन प्रश्नों की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी मदद | Exam Guide : Prepare for competitive exams through these questions | Patrika News
शिक्षा

एग्जाम गाइड : इन प्रश्नों की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी मदद

जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इन तैयारी करने से परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है। सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं।

जयपुरNov 06, 2019 / 02:35 pm

जमील खान

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Exam Guide

जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इन तैयारी करने से परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है। सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं।

1. किस पर्यावरणविद को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(अ) संजीव रतनानी

(ब) चंडी प्रसाद भट्ट

(स) भूषण कुमार

(द) हरिओम धूमल

2. यूनिसेफ के मुताबिक, 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले किस देश में दर्ज हुए हैं?
(अ) चीन

(ब) रूस

(स) भारत

(द) पाकिस्तान

3. इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पहला स्थान किसे मिला है?
(अ) दिल्ली

(ब) पुड्डुचेरी

(स) गोवा

(द) दमन एवं दीव

4. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
(अ) तमिलनाडु

(ब) महाराष्ट्र

(स) दिल्ली

(द) गोवा

5. राजस्थान के किस जिले की सीमाएं सर्वाधिक आठ जिलों से लगती हैं?
(अ) जोधपुर

(ब) पाली

(स) सीकर

(द) भीलवाड़ा

6. निम्नलिखित राजवंशों में से किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?
(अ) कदंब

(ब) चेर

(स) चोल

(द) पाण्ड्य

7. नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रावधान प्रदत्त किया गया है, भारतीय संविधान के-
(अ) अनुच्छेद 41 में

(ब) अनुच्छेद 39 में

(स) अनुच्छेद 43-ए में

(द) अनुच्छेद 44 में

8. ‘द फ्यूचर ऑफ इण्डिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(अ) अमिताभ घोष

(ब) विमल जालान

(स) दीपक चौपड़ा

(द) एन. के. सिंह

9. सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है?
(अ) हैदराबाद

(ब) भोपाल

(स) टोंक

(द) अहमदाबाद

10. बुलबुल: कूकना:: मेंढक:?
(अ) चीखना

(ब) कुड़कुड़ाना

(स) चूं-चूं करना

(द) टरटराना

उत्तरमाला : 1.ब 2.स 3.अ 4.द 5.ब 6.अ 7.द 8.ब 9.अ 10.द

Home / Education News / एग्जाम गाइड : इन प्रश्नों की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो