scriptNLU में एडमिशन के लिए जनवरी में होगी परीक्षा, एनएलयू ने जारी किया एडमिशन नोटिफिकेशन | Examination for admission to the Law will be held in January | Patrika News
Uncategorized

NLU में एडमिशन के लिए जनवरी में होगी परीक्षा, एनएलयू ने जारी किया एडमिशन नोटिफिकेशन

दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यानि एनएलयू लॉ में दाखिले के लिए ऑल इंडिया नेशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट 7 मई को आयोजित करेगी।

Oct 10, 2016 / 10:49 pm

अक्टूबर दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यानि एनएलयू लॉ में दाखिले के लिए ऑल इंडिया नेशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट 7 मई को आयोजित करेगी। पांच साल के बीएएलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम, एक साल के एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम करने वाले उम्मीदवारों को यह टेस्ट देना होगा।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। एनएलयू के रजिस्ट्रार प्रफेसर जी.एस.बाजपेयी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार टेस्ट में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, लीगल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से सवाल पूछे जाएंगे। 
3पांच साल के प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। जो छात्र मार्च अप्रेल 2017 में 12वीं क्लास की परीक्षा देंगे, वे भी इस आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का 55 फीसदी अंकों (अजा/अजजा/दिव्यांग व्यक्ति के मामले में 50 फीसदी) के साथ एलएलबी या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।

Home / Uncategorized / NLU में एडमिशन के लिए जनवरी में होगी परीक्षा, एनएलयू ने जारी किया एडमिशन नोटिफिकेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो