शिक्षा

GATE Registration 2019 : आज है आवेदन करने का अंतिम दिन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक अक्टूबर को खत्म हो जाएगी।

Oct 01, 2018 / 12:49 pm

जमील खान

GATE 2019

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज आधिकारिक वेबसाट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Motivational Story : झुग्गियों के बच्चों का ‘गॉडफादर’ बन बदलाव लाने में जुटा युवा

गेट 2019 : परीक्षा तिथि
गेट 2019 की परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को सौंपी गई है।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने 2018 में बीई, बीटेक, बी फार्मेसी, बी आर्क, बीएससी (रिसर्च), बीएस, एमए, एमएससी, एमसीए, अंतरराष्ट्रीय एमएससी या अंतरराष्ट्रीय बीएसएमएस में स्नातक कर लिया हो। अगर उम्मीदवारों के पास इन विषयों में से किसी में भी स्नातक नहीं कर रखा हो तो 12वीं के बाद 2019-20 में इंटरनेशनल एमई, एमटेक (पोस्ट बीएससी) या दोहरी डिग्री हासिल कर ली हो।
उम्र सीमा
परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा के लिए कोई मानदंड नहीं है।

इस तरह कर सकते हैं गेट 2019 के लिए आवेदन
-जीओएपीएस की आधिकारिक वेबसाइट GATE .iitm.ac.in खोलें।

-होमपेज पर अपने आधिकारिक ई-मेल और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर करें।
-नामांकन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।

-प्रदान की गई जगह में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।

-फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें।

-सब्मिट पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग : 1500 रुपए

-महिला : 750 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग : 750 रुपए

-अंतरराष्ट्रीय : 50 अमरीकी डॉलर

 

यह भी पढ़ें
अच्छी खबर ! ब्रिटिश काउंसिल 500 भारतीय स्टुडेंट्स को देगा स्कॉलरशिप

 

गेट 2019 : जरुरी तारीखें
-आवेदन (ऑनलाइन) जमा करने के लिए विस्तारित समापन तिथि : एक अक्टूबर, 2018
-परीक्षा शहर में बदलाव के लिए अंतिम तिथि (अतिरिक्त शुल्क के साथ) : 16 नवंबर

-एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 4 जनवरी, 2019

-परिणाम : 16 मार्च

नोट : किसी भी शंका को दूर करने के लिए उम्मीदवार गेट 2019 की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षण संस्थान का शिलान्यास एक अक्टूबर को : नकवी

 

Home / Education News / GATE Registration 2019 : आज है आवेदन करने का अंतिम दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.