scriptHaryana Board ने जारी किया D.El.Ed. first year का रिजल्ट | Haryana d el ed first year result declared | Patrika News
शिक्षा

Haryana Board ने जारी किया D.El.Ed. first year का रिजल्ट

Haryana School Education Board ने D.El.Ed. first year result आज घोषित कर दिया।

जयपुरMay 11, 2018 / 02:29 pm

विकास गुप्ता

haryana-d-el-ed-first-year-result-declared

Haryana School Education Board ने D.El.Ed. first year result आज घोषित कर दिया।

Haryana School Education Board ने D.El.Ed. first year result आज घोषित कर दिया। हरियाणा बोर्ड द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) एवं डी.एड. प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समैस्टर (रि-अपीयर) जनवरी-2018 की परीक्षाओं का परिणाम आज 11 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया। जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे Haryana School Education Board की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।


बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खड़गटा के मुताबिक, वार्षिक प्रणाली के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष-2016 (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 43.47 रहा है। सिंह ने बताया कि D.El.Ed. first year (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षाॢथयों का पास होने का प्रतिशत 52.09 रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षाॢथयों के पास होने का प्रतिशत 41.12 रहा है।डी.एड. प्रवेश वर्ष-2015 तृतीय समैस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 38.22 रही है। इस परीक्षा में कुल 416 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 232 छात्राओं में से 100 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं जिनकी पास प्रतिशतता 43.10 रही है तथा 184 छात्रों में से 59 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 32.07 रही है।


डी.एड. प्रवेश वर्ष-2015 चतुर्थ समैस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 42.84 रहा है। इस परीक्षा में कुल 6065 परीक्षार्थी बैठे थे, इसमें 4283 छात्राओं में से 1924 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, इसका कुल पास प्रतिशत 44.92 रहा है और 1782 छात्रों में से 674 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, इनका कुल पास प्रतिशत 37.82 रहा है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मर्सी चांस प्राप्त परीक्षार्थियों का परिणाम भी इसी परिणाम के साथ घोषित किया गया है। इस परीक्षा में कुल 5703 परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें कुल 3763 छात्राओं में से 1725 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 45.84 रही है तथा 1940 छात्रों में से 754 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 38.87 रही है। Haryana School Education Board की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Home / Education News / Haryana Board ने जारी किया D.El.Ed. first year का रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो