scriptMAT IBT 2020 Admit Card जारी, मैट एग्जाम के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड | How To Download MAT IBT 2020 Admit Card | Patrika News
शिक्षा

MAT IBT 2020 Admit Card जारी, मैट एग्जाम के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2020) के एडमिट कार्ड जारी
MAT परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं
MAT परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 नवंबर 2020 को किया जाएगा।

Nov 19, 2020 / 12:28 pm

Deovrat Singh

Open Book Exam

Open Book Exam में शामिल हुए 44 हज़ार परीक्षार्थी, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

MAT IBT 2020 Admit Card: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2020 को किया जाएगा। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT) है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

Click Here For Download MAT IBT 2020 Admit Card

आपको बता दें कि जारी किए गए एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने एग्जाम 21 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाली इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (MAT IBT) के लिए सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, 22 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 नवंबर को और 23 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 नवंबर को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, जिसे आमतौर पर MAT के रूप में जाना जाता है, एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसमें सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को देश भर के संस्थानों में पीजी स्तर के मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। MAT परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं।

MAT IBT 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, mat.aima.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर मैट आईबीटी लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार एग्जाम सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

Home / Education News / MAT IBT 2020 Admit Card जारी, मैट एग्जाम के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो