scriptIBPS PO Exam 2019: आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, आवदेन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू, यहां देखें | IBPS PO Exam 2019: official Notification and application process | Patrika News
शिक्षा

IBPS PO Exam 2019: आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, आवदेन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू, यहां देखें

IBPS PO Exam 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेशनरी ऑफिसर की अधिसूचना जारी…

जयपुरAug 03, 2019 / 01:23 pm

Deovrat Singh

IBPS PO Exam 2019

IBPS PO 2019

ibps PO Exam 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेशनरी ऑफिसर की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेवें। 4,336 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त, 2019 से वेबसाइट ibps.in पर शुरू होगा। ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 है।

जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे डीटेल में उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जल्द डाउनलोड कर लें। आईबीपीएस पीओ परीक्षा के संबंध में योग्यता और बाकि जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। इस वर्ष एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अलावा एक नए वर्ग सामान्य ईडबल्यू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी सीटें आरक्षित होंगी। अधिसूचना में जारी की गई कुल 4336 पोस्ट में से 10 फीसद यानी कि 432 सीटें आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी।

ibps po Exam 2019 Notification के लिए यहां क्लिक करें

IBPS PO 2019 Qualification
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय संस्थान से समकक्ष योग्यता। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिस दिन वह पंजीकृत हो / या जिस दिन वह पंजीकृत हो, और ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत भी दर्ज करें।

IBPS PO 2019 Age Limit
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

IBPS PO Exam 2019 Important Dates
आवेदन 7 अगस्त 2019 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 रखी गई है। आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 12,13,19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक उम्मीदवार को उसकी फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे के निशान भी स्कैन करके अटैच करने होंगे। सभी शैक्षणिक दस्तावेजों से मांगी गई जानकारी भी सही से भरनी होगी।

Home / Education News / IBPS PO Exam 2019: आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, आवदेन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू, यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो