NAAC से मान्यता पाने वाली पहली ओपन यूनिवर्सिटी बनी IGNOU
IGNO Latest Update: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को मान्यता प्रदान की है।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को मान्यता प्रदान की है। इसके तहत नैक ने इग्नू को ए डबल प्लस ग्रेड दिया है। इसके साथ ही इग्नू नैक से मान्यता प्राप्त करने वाला पहला मुक्त उच्च शिक्षण संस्थान बन गया है। इग्नू को ग्रैड मिलने के बाद 30 लाख पंजीकृत छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।
नैक ने हाल ही में दूरस्थ शिक्षण देने वाले उच्च शैक्षणिक संस्थानों के मूल्यांकन व प्रत्यायन के लिए नियम गठित किए थे। इसके तहत दूरस्थ व मुक्त शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन सात मानकों के आधार पर किया जाना था। इसके लिए नैक की टीम ने 5 से 7 जनवरी के बीच इग्नू मुख्यालय का मुआयाना किया था। साथ ही नैक की टीम ने दिल्ली, लखनऊ और कोचिन के प्रादेशिक शिक्षण केंद्रों का भी दौरा किया था। इसके बाद नैक ने इग्नू का मूल्यांकन करते हुए ए डबल प्लस ग्रेड दिया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi