scriptIIM Bangalore से करें FPM, यह है आवेदन की अंतिम तिथि | IIM Bangalore invites applications for FPM, Apply till this date | Patrika News

IIM Bangalore से करें FPM, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 04:44:56 pm

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बेंगलूरु ने अपने फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IIM Bangalore

IIM Bangalore

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बेंगलूरु ने अपने फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए मंगवाए गए हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2019 होगी। प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून 2019 को होगा।

नेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित

ये हैं जरूरी तारीखें
फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक 14 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। आईआईएमबी टेस्ट का आयोजन 3 फरवरी 2019 को होगा। इंटरव्यू 29 और 30 मार्च 2019 को हो सकता है। ऑफर स्वीकार करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2019 होगी। रजिस्ट्रेशन 10 जून 2019 को होगा।

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने से देश का मान बढ़ेगा : जावडेकर

जरूरी योग्यता
इस प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है। न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस आदि वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास जीमैट, जीआरई, कैट, गेट, जेआरएफ (नेट) स्कोर या आईआईएमबी टेस्ट का स्कोर होना जरूरी है।

Surgical Strike दिवस मनाए जाने को लेकर यूजीसी ने लिखा पत्र, विवाद

कैसे करें आवेदन
फेलो प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट लिंक http://iimberpsrv.iimb.ernet.in/ prod/sfonlapp.home पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। जो आवेदक आईआईएमबी टेस्ट देंगे, उन्हें 2000 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी।

फीस सिर्फ 14 हजार, फिर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए नहीं मिल रहे स्टुडेंट्स

कैसे होगा चयन
आवेदकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों का अंतिम चयन जीमैट, जीआरई, कैट, गेट, जेआरएफ (नेट) स्कोर या आईआईएमबी टेस्ट, एकेडमिक परफॉर्मेंस, इंटरव्यू, कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो