scriptCAT Exam 2020: आईआईएम कैट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 23 सितंबर तक करें अप्लाई | IIM CAT 2020 Registration Last Date | Patrika News
शिक्षा

CAT Exam 2020: आईआईएम कैट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 23 सितंबर तक करें अप्लाई

IIM CAT 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 केलिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक CAT 2020 के लिए पंजीकृत नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट…

Sep 16, 2020 / 02:25 pm

Deovrat Singh

iim_cat.jpg
IIM CAT 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 केलिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक CAT 2020 के लिए पंजीकृत नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। पंजीकरण विंडो शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार “कैट 2020 आवेदन फार्म जमा करने की समय सीमा बुधवार, 23 सितंबर, 2020 तक बढ़ाई गई है।” इससे पहले, आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर को समाप्त होने वाली थी।

CAT 2020 का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर द्वारा 29 नवंबर को एक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। CAT 2020 एडमिट कार्ड या हॉल टिकट 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
Rewise: आवेदन करने की आखिरी तारीख-23 सितंबर 2020 (5:00 pm)
एडमिड कार्ड करें डाउनलोड-28 अक्तूबर 2020
टेस्ट -29 नवंबर 2020
रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2021

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए -950 रुपए
दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1900 रुपए

IIM-CAT 2020 के लिए नामांकन करने के लिए, एक आवेदक के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा देशभर के 156 सेक्शन में आयोजित की जाएगी जनवरी 2021 में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा पैटर्न में महत्नपूर्ण बदलावों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मंगलवार को जारी एक प्रैस रिलीज में कहा गया है कि परीक्षा 29 नवंबर को तीन सेशन में आयोजित की जाएगी। यह भी कहा गया है कि रिवाइज्ड ड्यूरेशन 12 मिनट होगी। इससे पहले पिछले साल तक यह परीक्षा दो सेशन में तीन घंटे हर सेशन होती थी।
प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे, इसमें वर्बल एबिलिटी और रिडिंग कंप्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी होंगे। इसके लिए हर सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट दिए जाएंगे।

Home / Education News / CAT Exam 2020: आईआईएम कैट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 23 सितंबर तक करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो