scriptअब देश के बाहर भी प्रबंधन सिखाएगा IIM | IIM Indore will teach management in srilanka | Patrika News
शिक्षा

अब देश के बाहर भी प्रबंधन सिखाएगा IIM

आइआइएम के छात्रों को कुछ माह के लिए विदेश में पढऩे और विदेशी छात्रों को आइआइएम में पढऩे का मौका मिलेगा।

Mar 18, 2019 / 03:39 pm

सुनील शर्मा

IIM,Education,education news in hindi,Management course,

iim, IIM, indian institute of indore, management course, education news in hindi, education

देश के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर जल्द ही श्रीलंका के विद्यार्थियों को भी प्रबंधन के गुर सिखाएगा। श्रीलंका के एक संस्थान ने एक्सचेंज प्रोग्राम का प्रस्ताव दिया है। आइआइएम सार्क देशों और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसे पाठ्यक्रम चलाने पर विचार कर रहा है। यह पहला आइआइएम है, जिसने सीमा लांघकर दुबई में प्रबंधन कोर्स शुरू किया है।

आइआइएम के छात्रों को कुछ माह के लिए विदेश में पढऩे और विदेशी छात्रों को आइआइएम में पढऩे का मौका मिलेगा। श्रीलंका के संस्थानों की तुलना में हमारे संस्थानों की स्थिति ज्यादा मजबूत है। आइआइएम-आइ के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कहना है, दो देशों के बीच व्यापार के साथ शिक्षा का भी लेन-देन होना चाहिए।

IIM छात्रों को मिलेगी एमबीए डिग्री
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) अहमदाबाद के 54वें दीक्षांत समारोह में पहली बार किसी छात्र को एमबीए की डिग्री दी गई। 2017 में आइआइएम एक्ट बनने के बाद आइआइएम अहमदाबाद में पहली बार एमबीए की डिग्री दी गई है।

Home / Education News / अब देश के बाहर भी प्रबंधन सिखाएगा IIM

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो