IIT, हैदराबाद दे रहा है युवाओं को 31,000 रुपए महीना, जानिए कैसे अप्लाई करें
IIT, हैदराबाद की इस योजना के लिए योग्य आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इच्छुक आवेदक 27 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद के डिपोर्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मंगवाए हैं। रिसर्च प्रोजेक्ट का विषय - एसेसिंग द एन्वायरनमेंटल फेट एंड ट्रांसपोर्ट ऑफ ए मिक्सचर ऑफ नेनोपार्टिकल्स थ्रू सॉइल होगा। योग्य आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इच्छुक आवेदक 27 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में निकली 1251 पदों पर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई
पावर लिस्ट में आने का मौका, 'पत्रिका 40 अंडर 40' के साथ बनाएं अपनी नई पहचान
क्या है योग्यता
इस फेलोशिप को पाने के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने न्यूनतम 75 फीसदी मार्क्स या समकक्ष सीजीपीए के साथ वॉटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग/ हायड्रोलिक्स इंजीनियरिंग/ एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग में ME/ M.Tech. की हो। आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है।
क्या होंगे फायदे
यह फेलोशिप न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 2 वर्ष की अवधि की होगी। इसके तहत चयनित आवेदकों को 31 हजार रुपए प्रति महीने और जीओआइ के नॉर्म्स के मुताबिक एचआरए दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदकों को भरा हुआ आवेदन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स इमेल आइडी seetha @ ce.iith.ac.in पर भेजने होंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi